₹48,120 करोड़ की बंपर इनवेस्टमेंट! सोलर PLI स्कीम ने खोल दिए नौकरियों के दरवाज़े – 38,500 लोगों को तुरंत फायदा

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | July 25, 2025

भारत में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई Production Linked Incentive (PLI) Scheme अब ज़मीन पर असर दिखा रही है। सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी है कि इस स्कीम के तहत अब तक ₹48,120 करोड़ की इनवेस्टमेंट कमिटमेंट मिल चुकी है। इतना ही नहीं, इससे अब तक करीब 38,500 लोगों को सीधे रोजगार भी मिल चुका है। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य भारत में ही हाई एफिशिएंसी वाले सोलर पीवी मॉड्यूल्स का निर्माण करना है ताकि देश की चीन पर निर्भरता खत्म हो सके और रोजगार के नए रास्ते खुलें।

Investment of 48120 crore in Solar PLI Scheme

दो चरणों में मिला भारी रिस्पॉन्स और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता

PLI स्कीम को अप्रैल 2021 में ₹4,500 करोड़ के शुरुआती बजट के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन जब इसका जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, तो सितंबर 2022 में सरकार ने इसके दूसरे चरण के लिए ₹19,500 करोड़ का अतिरिक्त बजट भी मंज़ूर कर दिया। अब तक इस स्कीम के तहत कुल 48,337 मेगावाट सोलर मॉड्यूल निर्माण की क्षमता के लिए अप्रूवल दिए जा चुके हैं, जिसमें पहले चरण में 8,737 मेगावाट और दूसरे चरण में 39,600 मेगावाट शामिल हैं। यह भारत को सोलर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

रोजगार के लाखों अवसर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा

PLI स्कीम सिर्फ निवेश और निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक बड़ी रोजगार योजना भी बन चुकी है। सरकार का अनुमान है कि इस स्कीम से कुल मिलाकर ₹94,000 करोड़ का इनवेस्टमेंट आएगा, जिससे करीब 1.95 लाख लोगों को सीधे और 7.8 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से नौकरियां मिलेंगी। इसके साथ ही स्कीम में लोकल कंटेंट को प्राथमिकता दी गई है, जिससे EVA फिल्म्स, सोलर ग्लास, बैकशीट जैसे जरूरी सोलर कंपोनेंट्स की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को भी बूस्ट मिल रहा है। इससे न केवल सप्लाई चेन मजबूत होगी, बल्कि भारत का पैसा भारत में ही लगेगा।

सोलर के जरिए क्लीन एनर्जी और ग्लोबल लीडरशिप का सपना

भारत का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करना है, जिसमें सोलर एनर्जी की बड़ी भूमिका होगी। PLI स्कीम इसी दिशा में एक मजबूत नींव तैयार कर रही है। यह स्कीम भारत को सिर्फ आत्मनिर्भर नहीं बना रही, बल्कि आने वाले समय में भारत सोलर प्रोडक्ट्स का ग्लोबल एक्सपोर्ट हब भी बन सकता है। सरकार की यह पहल न केवल देश की एनर्जी सुरक्षा को मजबूत कर रही है, बल्कि लाखों युवाओं के लिए रोजगार और स्टार्टअप के नए अवसर भी पैदा कर रही है।

यह भी पढ़े – 👉 UTL सोलर डीलरशिप से कमाइए लाखों हर महीने! ट्रेनिंग, सेल्स सपोर्ट और कस्टमर भी देगी कंपनी – जानिए पूरी प्रोसेस

Leave a Comment

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon