सौर ऊर्जा से बिजली बनाने की तकनीक कोई नई नहीं है लेकिन पहले जो सबसे बड़ी समस्या थी, वह थी बनी हुई अतिरिक्त बिजली का उपयोग न हो पाना। ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में बिजली बैटरी में स्टोर होती थी, जिससे लिमिटेड क्षमता और कम लाइफ के चलते काफी बिजली बर्बाद हो जाती थी। लेकिन अब केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने इस समस्या का स्थायी समाधान दे दिया है। अब जो बिजली आपके सोलर पैनल से बच जाती है, वह सीधे विद्युत विभाग के ग्रिड में ट्रांसफर हो जाती है और उसका आपको सीधा आर्थिक लाभ मिलता है। यानी जितनी यूनिट आपने भेजी, उतने रुपए आपके बिजली बिल से घट जाते हैं। इससे न केवल बिजली की बचत हो रही है बल्कि लोग अपनी छत से हर महीने कमाई भी कर रहे हैं।

ग्रिड कनेक्शन से बदली तस्वीर, अब नहीं होती बिजली व्यर्थ
सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों के अनुसार इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ग्रिड कनेक्टेड है। यानी आपकी छत पर जो भी सोलर पैनल लगे हैं, वे सीधा बिजली विभाग के नेटवर्क से जुड़े होते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आपकी बिजली खपत पूरी हो जाती है और अतिरिक्त बिजली बनती है तो वह व्यर्थ नहीं जाती है बल्कि उसे विभाग खरीद लेता है। इसके बदले आपको बिल में राहत मिलती है। पहले की तुलना में अब लगने वाले सोलर पैनलों की क्षमता भी काफी बढ़ गई है। 1 किलोवॉट का पैनल औसतन 4 यूनिट तक बिजली प्रतिदिन बना सकता है जिससे महीने भर में करीब 120 यूनिट बिजली सिर्फ एक किलोवॉट से मिल जाती है। अगर किसी ने 5 किलोवॉट का पैनल लगाया हो तो यह आंकड़ा पांच गुना तक बढ़ सकता है।
दीपक देवांगन की कहानी बनी मिसाल
रायगढ़ के कोड़ातराई निवासी दीपक देवांगन ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर पर 5 किलोवॉट का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया। उनके घर में 6 सदस्य हैं और सभी आधुनिक उपकरण जैसे फ्रिज, एसी, कूलर आदि उपयोग में आते हैं। अप्रैल 2024 में उनका बिजली बिल ₹3790 था। लेकिन सोलर पैनल लगवाने के बाद उन्होंने 3177 रुपये की बिजली ग्रिड को ट्रांसफर की। वहीं विभाग से उन्होंने 2256 रुपये की बिजली उपयोग की। बेची गई बिजली का पैसा बिल में एडजस्ट हुआ और 921 रुपये अतिरिक्त माइनस में दर्ज हुए, जो अगले महीने के बिल में समायोजित होंगे। दीपक का कहना है कि यह योजना न केवल व्यक्तिगत बचत करती है बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बिजली उत्पादन के दबाव को भी कम करती है।
पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर सिस्टम कैसे लगाए ?
PM सूर्यघर योजना न केवल बिजली बचाने की पहल है बल्कि यह लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जितने अधिक लोग इस योजना से जुड़ेंगे, उतनी ही देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। अब तक करीब 25 लाख लोग इस योजना के तहत अपने घर पर सोलर पैनल लगवा चुके है। इस योजना के तहत सोलर सिस्टम लगाना काफी आसान है. आपको बस एक वेंडर (डीलर) से सम्पर्क करना है जो पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल पर रेजिस्टर्ड हो. इसके लिए आप ऑनलाइन भी वेंडर चुन सकते है, पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल पर सभी रेजिस्टर्ड वेंडर की लिस्ट जिले वाइज दे रखी है तथा साथ में उनके कांटेक्ट नंबर भी दे रखे है, आपको बस उनको कॉल करके अपने घर पर सोलर सिस्टम इनस्टॉल कराने के लिए कहना है इसके बाद आगे की प्रक्रिया वेंडर खुद कर लेता है जैसे पीएम सूर्यघर योजना में आवेदन करना, सोलर इंस्टाल करना, सब्सिडी के लिए आवेदन करना आदि।
यह भी पढ़े – 👉 WAAREE का नया 575W Bifacial Panel: अब छत से 30% ज़्यादा बिजली पैदा करेगा! Subsidy के साथ कीमत देखे