कमजोर बाजार में जहां बड़े-बड़े शेयर गिरावट का सामना कर रहे हैं, वहीं एक छोटी लेकिन दमदार कंपनी ACME Solar Holdings ने निवेशकों को चौंका दिया है। सोमवार को कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 10% की तेजी के साथ ₹297.25 के अपर सर्किट पर जा पहुंचा। यह बढ़त तब देखने को मिली जब सेंसेक्स लगभग 137 अंक फिसलकर 81325 पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी का शेयर ₹270.25 के पिछले बंद भाव से ₹286.65 पर खुला और शुरुआती सत्र में ही 9.58% चढ़कर ₹296.15 तक पहुंच गया।

पहली तिमाही में हुआ बंपर मुनाफा
ACME Solar की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे निवेशकों को हैरान कर देने वाले रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा मात्र ₹1 करोड़ से बढ़कर ₹131 करोड़ हो गया, यानी 9318.6% की बेतहाशा बढ़त। यह आंकड़ा दिखाता है कि कंपनी की कमाई और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों में शानदार सुधार हुआ है। साथ ही, कंपनी की कुल आय भी ₹340 करोड़ से बढ़कर ₹584 करोड़ हो गई है, जो सालाना आधार पर 71.8% की वृद्धि है। परिचालन लाभ (EBITDA) ₹302 करोड़ से बढ़कर ₹531 करोड़ तक पहुंच गया और EBITDA मार्जिन 88.8% से बढ़कर 90.9% हो गया। इस तरह के आंकड़े किसी भी निवेशक के लिए मजबूत भरोसे का संकेत हैं।
प्रोजेक्ट्स और पोर्टफोलियो में भारी बढ़ोतरी
ACME Solar ने इस तिमाही में 350 मेगावाट की नई सोलर परियोजनाएं चालू की हैं, जिससे उसकी कुल सक्रिय क्षमता 2,890 मेगावाट हो गई है जो साल दर साल 115.7% की वृद्धि दर्शाती है। इसके साथ ही कंपनी की पहली विंड एनर्जी प्रोजेक्ट ‘एसीएमई इकोक्लीन’ 100 मेगावाट की है जो अब निर्माण के अंतिम चरण में है। इसके अलावा कंपनी का निर्माणाधीन पोर्टफोलियो अब 4,080 मेगावाट तक पहुंच गया है और इसमें 550 मेगावाट-घंटे की स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) भी शामिल है।
शेयर का तेजी भरा सफर और निवेशकों की दिलचस्पी
इस साल जनवरी में ACME Solar का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर ₹167.55 पर था, जबकि जुलाई में यह 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर ₹304.15 तक जा पहुंचा। यानि कुछ ही महीनों में इसने 80% से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। जुलाई महीने में अब तक यह शेयर 18% बढ़ चुका है और पूरे साल में 24% की बढ़त दर्ज कर चुका है। कंपनी की बैटरी स्टोरेज और क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो में बढ़ती पकड़, भविष्य की योजनाएं और दमदार मुनाफा इसे निवेशकों की नजर में एक आकर्षक विकल्प बना रहे हैं। हालांकि स्मॉल-कैप शेयरों में जोखिम ज्यादा होता है, फिर भी ACME Solar जैसी कंपनी निवेशकों को बड़े रिटर्न का वादा करती नजर आ रही है।
यह भी पढ़े – 👉 सिर्फ इतना काम करो और सीधे खाते में आएंगे ₹78,000! छत पर सोलर लगाना अब बच्चों का खेल