अगर आप अब भी पुराने P-type सोलर पैनल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब उन्हें अपग्रेड करने का समय आ गया है। सोलर टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है और अब Adani Solar ने मार्केट में उतारा है अपना नया 565W TOPCon Bifacial Halfcut सोलर पैनल। यह पैनल पारंपरिक पैनलों की तुलना में 30% तक ज्यादा पावर जनरेट करता है और वह भी खराब मौसम में यानी बादल, धुंध या कम रोशनी में भी इसकी परफॉर्मेंस कम नहीं होती है। इसकी खासियत है कि इसमें N-type TOPCon सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो आज के समय की सबसे एडवांस और एफिशिएंट टेक्नोलॉजी मानी जा रही है। इस पैनल में bifacial डिजाइन है जिससे यह आगे और पीछे दोनों तरफ से सूर्य की किरणों को सोखता है जिससे कुल ऊर्जा उत्पादन काफी बढ़ जाता है।

Adani का यह 565W TOPCon पैनल खासतौर पर भारत जैसे गर्म और विविध मौसम वाले देश के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी बेहतर टेम्परेचर टॉलरेंस इसे गर्म मौसम में भी एफिशिएंट बनाती है। साथ ही इसकी लो-लाइट परफॉर्मेंस भी शानदार है जिससे बादल छाए होने पर भी बिजली उत्पादन बना रहता है। इसके अलावा यह पैनल दिखने में भी काफी मॉडर्न और स्टाइलिश है जिससे आपके घर या ऑफिस की छत पर लगाने से उसकी खूबसूरती भी बढ़ जाती है। इसकी बिल्ड क्वालिटी और मजबूती भी शानदार है जिससे यह कई सालों तक टिकाऊ रहता है। कंपनी इसमें 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 30 साल की परफॉर्मेंस वारंटी देती है जिसमें पहले साल पावर लॉस 1% से कम और उसके बाद हर साल केवल 0.40% होता है।
अब बात करते हैं इसकी कीमत और सब्सिडी की। इस पैनल की मूल कीमत ₹15,820 प्रति यूनिट है। लेकिन अगर आप इसे प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगवाते हैं तो आपको इसमें 60% तक की सरकारी सब्सिडी मिल सकती है। हालांकि इसके लिए आपको कम से कम 1kW का सिस्टम इंस्टॉल कराना होगा यानी आपको दो 565W पैनल खरीदने होंगे। इस हिसाब से 1kW के सिस्टम की कुल कीमत ₹31,640 होती है, जिसमें से लगभग ₹18,984 सब्सिडी मिलने के बाद आपकी जेब से सिर्फ ₹12,656 के आस-पास खर्च होंगे। यह काफी किफायती डील बन जाती है खासकर उन लोगों के लिए जो अपने घर का बिजली बिल काफी कम करना चाहते हैं।
अगर आप इस पैनल को सब्सिडी के तहत लगवाना चाहते हैं तो आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आपको सोलर पैनल इंस्टॉल कराने के लिए एक वेंडर चुनना होगा और वेंडर को Adani का 565W TOPCon सोलर पैनल्स लगाने के लिए कहना होगा। इसके बाद अपने डिस्कॉम के अप्रूवल के बाद इंस्टॉलेशन कराया जा सकता है और फिर आप सब्सिडी के लिए क्लेम कर सकते हैं। Adani Solar का यह नया पैनल न सिर्फ टेक्नोलॉजिकल रूप से एडवांस है, बल्कि लंबी अवधि के लिए किफायती और भरोसेमंद सोल्यूशन भी है।
यह भी पढ़े – 👉 अपने घर पर कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगेगा? जानिए सही कैपेसिटी चुनने का तरीका