20kW Solar System लगवाकर कैसे करें बिजली की बिक्री? जानिए लागत और कमाई का पूरा गणित 

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | July 2, 2025

आजकल बिजली के बढ़ते बिल से परेशान लोग अब सोलर एनर्जी की तरफ तेजी से रुख कर रहे हैं। खासकर अगर आप बड़े घर, दुकान, ऑफिस या किसी बिजनेस के लिए सोच रहे हैं तो 20 किलोवाट (20kW) का सोलर सिस्टम आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह न केवल आपकी बिजली की ज़रूरत को पूरा करेगा बल्कि आपको एक्स्ट्रा बिजली बेचकर कमाई करने का भी मौका देगा। सोलर पैनल एक बार का निवेश है जो सालों तक बिना किसी खास मेंटेनेंस के आपको लाभ देता है।

Earning from 20kw solar system

20kW सोलर सिस्टम की लागत कितनी आती है?

भारत में 20kW सोलर सिस्टम की कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कौन सा टाइप चुना है – ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड या हाइब्रिड। ऑन-ग्रिड सिस्टम सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं क्योंकि ये सीधे ग्रिड से जुड़ जाते हैं और बैटरी की जरूरत नहीं होती है। इसकी कीमत करीब ₹50,000 से ₹60,000 प्रति किलोवाट आती है, यानी 20kW सिस्टम के लिए कुल खर्च ₹10 लाख से ₹12 लाख तक आ सकता है। वहीं अगर आप बैटरी बैकअप वाला ऑफ-ग्रिड सिस्टम लगाते हैं, तो खर्च प्रति किलोवाट ₹80,000 से ₹1 लाख तक जा सकता है जिससे कुल कीमत ₹16 लाख से ₹20 लाख तक पहुँच सकती है। 

हाइब्रिड सिस्टम दोनों का कॉम्बिनेशन होता है और इसकी लागत ₹70,000 से ₹90,000 प्रति किलोवाट के बीच आती है। इसके अलावा सरकार की PM सूर्यघर योजना के तहत छोटे सिस्टम्स पर सब्सिडी मिलती है, लेकिन बड़े सिस्टम्स (जैसे 20kW) के लिए आपको अपने राज्य की डिस्कॉम से सब्सिडी की डिटेल्स चेक करनी चाहिए। कई राज्यों में कमर्शियल यूज पर अतिरिक्त छूट भी मिलती है जिससे कुल लागत 20-30% तक कम हो सकती है।

20kW सोलर सिस्टम से कितनी बिजली बनेगी?

भारत में सोलर पैनल की बिजली उत्पादन क्षमता मौसम और लोकेशन पर निर्भर करती है। सामान्यत: 1kW सोलर सिस्टम प्रतिदिन 4-5 यूनिट बिजली पैदा करता है, ऐसे में 20kW सोलर सिस्टम रोजाना करीब 80-100 यूनिट बिजली बनाएगा। इसका मतलब अगर धूप अच्छी हो तो महीने में लगभग 2400 से 3000 यूनिट बिजली उत्पन्न होगी।

यह बिजली आप अपने घर या ऑफिस की जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं और जो अतिरिक्त यूनिट बचेगी उसे ग्रिड को भेज सकते हैं। यही वह जगह है जहां से आपकी कमाई शुरू होती है। अगर आपने ऑन-ग्रिड सिस्टम लगाया है और नेट मीटरिंग की सुविधा ली है, तो एक्स्ट्रा बिजली सीधे बिजली कंपनी को बेची जा सकती है।

बिजली बेचकर कैसे होगी कमाई?

अगर आपके घर या बिजनेस में हर महीने लगभग 1000 यूनिट बिजली की खपत होती है और 1400 से 2000 यूनिट अतिरिक्त बचती है तो उसे आप बिजली कंपनी को बेच सकते हैं। भारत में अलग-अलग राज्यों में बिजली की खरीद दर ₹3 से ₹5 प्रति यूनिट तक होती है। अगर मान लें कि आप ₹3 प्रति यूनिट की दर से 1400 यूनिट बेचते हैं तो महीने की कमाई होगी ₹4,200 और साल में ₹50,400 की कमाई हो जाती है।

वहीं अगर ₹5 प्रति यूनिट की दर से 2000 यूनिट बेचते हैं तो महीने की कमाई ₹10,000 और सालाना ₹1.2 लाख तक हो सकती है। इसके अलावा जो बिजली आप खुद इस्तेमाल करेंगे उसका बिल भी बचेगा। अगर बिजली की दर ₹8 प्रति यूनिट है तो 1000 यूनिट के हिसाब से ₹8,000 महीने की बचत यानी सालाना ₹96,000 की अतिरिक्त बचत होगी। कुल मिलाकर आपकी सालाना कमाई और बचत ₹1.5 लाख से ₹2 लाख तक पहुंच सकती है।

कितने साल में वसूले जाएंगे पैसे?

20kW का ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने में आपको लगभग ₹10 से ₹12 लाख तक का निवेश करना पड़ेगा। लेकिन अगर हर साल ₹2 लाख तक की बचत और कमाई हो रही है तो आप 5 से 6 साल में अपनी लागत पूरी तरह से रिकवर कर लेंगे। इसके बाद अगले 20-25 साल का समय सिर्फ फ्री बिजली और कमाई का होगा, क्योंकि सोलर पैनल की औसतन उम्र 25-30 साल होती है।

यह सिस्टम आपके घर में AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, लाइट्स, कंप्यूटर, पानी की मोटर जैसे सभी उपकरण आराम से चला सकता है। अगर आपने ऑफ-ग्रिड या हाइब्रिड सिस्टम लिया है तो बिजली कटने पर भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि बैटरी बैकअप हमेशा तैयार रहता है। इस तरह सोलर पैनल न सिर्फ आपके खर्चे को कम करता है बल्कि भविष्य की कमाई का रास्ता भी खोलता है।

यह भी पढ़े – 👉 2kW Mono PERC Solar Panel की इतनी कम कीमत? सब्सिडी के बाद डील जबरदस्त है!

Leave a Comment

error: Content is protected !!
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon