भारत सरकार ने सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत गांवों और छोटे कस्बों के घरों में खुद Power Companies सोलर पैनल इंस्टॉल करेंगी। सरकार की योजना है कि सोलर पैनल की पहुंच केवल शहरों तक सीमित न रहे बल्कि उन ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में भी पहुंचे जहां बिजली की खपत कम है लेकिन छतों की पर्याप्त जगह उपलब्ध है। इस नई नीति का उद्देश्य उन घरों को सोलर पैनल से जोड़ना है जो अब तक इसकी लागत के चलते इससे दूर थे।

कम बिजली खपत वालों को मिलेगा सीधा फायदा
शहरों में बड़े घरों और ज्यादा बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल कम करने के लिए सोलर पैनल लगाने का सीधा आर्थिक लाभ होता है। लेकिन गांवों में जहां बिजली की खपत सीमित होती है और कई किसानों को मुफ्त बिजली मिलती है वहां यह प्रोत्साहन कमजोर पड़ जाता है। अब सरकार ऐसे उपभोक्ताओं के लिए नई नीति ला रही है जिसके तहत Power Utilities इन घरों में सोलर पैनल खुद लगाएंगी। शुरुआत में इन घरों से बिजली का भुगतान सामान्य दरों पर लिया जाएगा लेकिन कुछ वर्षों बाद जब पावर कंपनियां अपनी लागत वसूल कर लेंगी तब इन घरों को मुफ्त बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी।
Power Companies उठाएंगी सोलर सिस्टम लगाने की जिम्मेदारी
नई प्रस्तावित नीति के अनुसार पावर यूटिलिटीज अब खुद छोटे उपभोक्ताओं के घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाएंगी। ये ग्रिड से जुड़े होंगे, जिससे अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजी जा सकेगी। इससे जहां उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलेगी, वहीं सरकार की बिजली उत्पादन और वितरण प्रणाली भी मजबूत होगी। यह नीति खासतौर पर उन घरों को टारगेट करेगी जिनकी मासिक बिजली खपत 150 यूनिट से कम है। ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में इस प्रकार के घर बड़ी संख्या में मौजूद हैं और इन्हीं की छतों पर सोलर सिस्टम लगाकर सरकार सोलर एनर्जी को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है।
2027 तक 1 करोड़ सोलर इंस्टॉलेशन का लक्ष्य
PM Surya Ghar योजना का लक्ष्य मार्च 2027 तक देशभर में 1 करोड़ घरों को सोलर सिस्टम से जोड़ने का है। अब तक 8 जुलाई 2025 तक 16.4 लाख से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लग चुके हैं। लेकिन यह रफ्तार अभी लक्ष्य से काफी पीछे है। ऐसे में Power Companies की भागीदारी इस लक्ष्य को समय पर पूरा करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। इस नीति से गांवों में न केवल मुफ्त बिजली की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि सोलर एनर्जी का इस्तेमाल भी जन-सामान्य तक पहुंच पाएगा।
यह भी पढ़े – बिजली नहीं फिर भी AC चलेगा फुल! Moseta का 1.5 टन Solar AC Combo बना लोगों की पहली पसंद – जानिए क्यों