2GW Solar प्रोजेक्ट मिला तो उछल गया ये Small-Cap शेयर! अब NSE पर लिस्टिंग की तैयारी, देखें पूरी डिटेल

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | July 28, 2025

Tiger Logistics (India) Ltd. को हाल ही में एक मेगा लॉजिस्टिक्स प्रोजेक्ट हासिल हुआ है, जिसमें कंपनी ने 2GW से अधिक सोलर उपकरणों को चीन से भारत तक ट्रांसपोर्ट किया है। इस प्रोजेक्ट की खास बात यह रही कि लगभग 200 कंटेनरों का हाई-वैल्यू कैपिटल गुड्स, भारत के प्रमुख पोर्ट्स – न्हावा शेवा, मुंद्रा, हजीरा और चेन्नई तक समय पर डिलीवर किया गया। इस लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन को कंपनी के ग्रीन एनर्जी डिवीजन ‘TiGreen’ ने अंजाम दिया है, जिससे इसकी बाजार में पकड़ और भरोसा दोनों मजबूत हुए हैं।

Tiger Logistics jumps on 2GW solar deal

वेसल स्पेस की कमी के बावजूद शानदार डिलीवरी

इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी चुनौती थी चीन-भारत ट्रेड रूट पर जहाजों की उपलब्धता की कमी और पोर्ट जामिंग की समस्या। लेकिन Tiger Logistics ने अपनी टेक्नोलॉजी, मजबूत IT इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स एक्सपर्टीज के दम पर समय पर सभी कंटेनरों की डिलीवरी सुनिश्चित की। कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, हरप्रीत सिंह मल्होत्रा ने कहा कि TiGreen की परफॉर्मेंस यह साबित करती है कि कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक भरोसेमंद इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स पार्टनर बन चुकी है।

शेयर में दिखी 8% की जोरदार तेजी

इस शानदार डील की घोषणा होते ही Tiger Logistics के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का शेयर ₹48.99 से बढ़कर ₹52.69 तक पहुंचा और दिनभर में लगभग 7.55% की बढ़त दर्ज की गई। कुल मिलाकर अब तक 2.59 लाख से ज्यादा शेयर ट्रेड हो चुके हैं, जिससे यह साफ है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी में तेजी से बढ़ रहा है। छोटे कैप की यह कंपनी अब ग्रीन एनर्जी लॉजिस्टिक्स स्पेस में बड़ी खिलाड़ी बनती जा रही है।

NSE पर लिस्टिंग की तैयारी में टाइगर लॉजिस्टिक्स

इस रणनीतिक सफलता के साथ ही कंपनी ने एक और बड़ा कदम उठाया है – NSE के मेन बोर्ड पर लिस्टिंग की तैयारी। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे अब Tiger Logistics अपने शेयर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराएगी। इससे शेयरहोल्डर्स को बेहतर लिक्विडिटी और निवेशकों की एक बड़ी रेंज तक पहुंच मिलेगी। यह फैसला कंपनी की दीर्घकालिक योजनाओं का हिस्सा है, जिससे मार्केट में उसकी स्थिति और मजबूत होगी। regulatory approvals और NSE की listing requirements पूरी होते ही ये लिस्टिंग जल्द देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़े – 👉 9318% का तगड़ा मुनाफा! इस सोलर कंपनी के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लग गया अपर सर्किट

Leave a Comment

error: Content is protected !!
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon