PM Surya Ghar Yojana के लिए Waaree की Radiance Solar Kit बेस्ट! इंस्टॉलेशन से लेकर सब्सिडी तक सब कुछ मिलेगा पैकेज में 

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | July 8, 2025

अगर आप बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपके घर की छत से ही फ्री बिजली पैदा हो तो अब आपके लिए शानदार मौका है। सरकार की PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत अब आप सोलर सिस्टम पर सब्सिडी पा सकते हैं और घर बैठे Waaree की Radiance Solar Kit मंगवाकर पूरे सिस्टम को इंस्टॉल कर सकते हैं। यह किट खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो क्वालिटी सोलर प्रोडक्ट चाहते हैं और इंस्टॉलेशन से लेकर सब्सिडी तक की टेंशन से बचना चाहते हैं।

Waaree Radiance Solar Kit details

Waaree Radiance Solar Kit क्या है?

Waaree Radiance एक All-in-One सोलर किट है जिसमें सोलर पैनल, ऑन-ग्रिड इन्वर्टर, AC और DC डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स, केबल्स, earthing, और installation hardware सब कुछ पहले से पैक होता है। ये किट 3kW से लेकर 10kW तक की अलग-अलग रेंज में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि आप इसे खुद भी इंस्टॉल कर सकते हैं या Waaree की टीम से प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन भी करवा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस किट के साथ आपको किसी भी अतिरिक्त सामान की जरूरत नहीं होती है और सब कुछ एक ही बॉक्स में मिल जाता है।

क्या मिलती है सब्सिडी?

जी हां! इस सोलर किट पर आपको सरकार की ओर से सीधी सब्सिडी मिलती है जो कि PM Surya Ghar Yojana के तहत दी जाती है। अगर आप 1kW सिस्टम लगाते हैं तो ₹30,000 तक, 2kW पर ₹60,000 तक और 3kW या उससे ऊपर के सिस्टम पर ₹78,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है। यह सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है। अच्छी बात यह है कि Waaree की टीम सब्सिडी क्लेम करने में आपकी पूरी मदद करती है, जिससे आप बिना किसी सरकारी चक्कर में पड़े आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

कहां से खरीदें और कैसे इंस्टॉल करें?

Waaree की Radiance Solar Kit को आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट से या फिर Flipkart और Amazon जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से आसानी से मंगवा सकते हैं। यह किट घर पर सीधे डिलीवर हो जाती है और इंस्टॉलेशन के लिए कंपनी आपको एक प्रोफेशनल टेक्नीशियन भी उपलब्ध करवा सकती है। अगर आप खुद इसे इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए वीडियो गाइड और सपोर्ट कॉल की सुविधा भी दी जाती है। किट के साथ आने वाला हर कंपोनेंट BIS और MNRE अप्रूव्ड होता है, जिससे आपको क्वालिटी की कोई चिंता नहीं रहती है।

क्यों Waaree Radiance Kit है सबसे बेस्ट?

Waaree भारत की सबसे भरोसेमंद सोलर कंपनियों में से एक है और उसकी Radiance Solar Kit खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो hassle-free सोलर इंस्टॉलेशन चाहते हैं। इस किट में आपको 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 30 साल की पैनल परफॉर्मेंस वारंटी और 8 साल की इन्वर्टर वारंटी मिलती है। इसके अलावा कंपनी की सर्विस सपोर्ट भी बेहतरीन है। अगर आप बिना झंझट के सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो Waaree की ये किट आपके लिए एकदम परफेक्ट है। और सबसे बढ़िया बात  सब्सिडी की पूरी राशि सीधे आपके बैंक खाते में जाती है।

इसलिए अगर आप अपने घर को बिजली के बिल से मुक्त करना चाहते हैं और सरकार की योजना का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं, तो आज ही Waaree की Radiance Solar Kit मंगवाएं और अपने घर को एक स्मार्ट सोलर होम बनाएं।

यह भी पढ़े – 👉 छत की शोभा बढ़ाने के लिए सोलर सिस्टम लगाने का बढ़ा ट्रेंड! पीएम सूर्यघर योजना से लागत भी कम

Leave a Comment

error: Content is protected !!
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon